वरिष्ठ महिला पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि खास विचारधारा लोगों पर थोपी जा रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी मौसमी हिंदुत्व नेता हैं. गौरी लंकेश की हत्या पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं? उनकी चुप्पी के दो मायने हैं. उन्होंने मामले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री से भी बात की और उनसे मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
#UPDATE: Senior journalist Gauri Lankesh succumbed to multiple bullet wounds on her body (File picture) pic.twitter.com/NShi2KJIM0
— ANI (@ANI) September 5, 2017
मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने बंगलुरु में गौरी लंकेश की घर पर गोली मारकर हत्या कर दी. गौरी को रात करीब 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई, जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थीं. उनके सिर पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौके पर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.