उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर तमाम नेताओं ने अपनी सहमति जताई।
बैठक के बाद बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि कल सुबह 11 बजे वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे। शाह ने बताया कि बीजेपी और तमाम सहयोगी पार्टियों से विचार-विमर्श करने के बाद नायडू को प्रत्याशी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि वेंकैया कल सुबह मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
इसके पहले ही विपक्ष के 18 दलों ने मिलकर सर्वसम्मति से गोपालकृष्ण गांधी को अपनी ओर से उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित कर रखा है। यह फैसला कांग्रेस की अगुवाई में संसद में हुई विपक्ष की बैठक लिया गया था।
Venkaiah ji has a lot of experience, all NDA allies have welcomed this decision: BJP President Amit Shah at a press conference in Delhi pic.twitter.com/TM5thMiQmj
— ANI (@ANI_news) July 17, 2017