उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने विभाग में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 3307 पदों पर सीधी भर्ती-2016 के अंतर्गत 1 जुलाई से यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड एवं प्रोन्नति बोर्ड की बेवसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरु हो जाएगें। इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 से 31 जुलाई के बीच होगी।
डीजीपी मुख्यालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक 3307 पदों पर सीधी भर्ती-2016 के अंतर्गत 1 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यह एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in/ से डाउनलोड होंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एक्जाम की डेट, टाइट और सेंटर की जानकारी मिलेगी। सूचना के अनुसार 17 से 31 जुलाई के बीच होने वाला यह ऑनलाइन एक्जाम महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग जनपदों में होगा।