डोकलाम सीमा विवाद पर चीनी सेना ने भारतीय सेना को धमकी दी है कि अगर वे डोकलाम से पीछे नहीं हटती तो इसका अंजाम बेहद खतरनाक होगा।
चीन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ये हमारी पहली मांग है कि भारत डोकलाम से पहले अपनी सेना हटाए, क्योंकि हल उसी के बाद निकल पाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि बॉर्डर की शांति पर ही पूरे राष्ट्र की शांति टिकी हुई है।
चीनी सेना ने भारतीय सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कदम पीछे नहीं हटाए गए तो वे सीमा पर सेना और बढ़ा देंगे। उनका कहना है कि वे हर हाल में अपने देश की संप्रभुता की रक्षा करेंगे, चाहे फिर उसका अंजाम जो भी हो।
इससे पहले संसद में सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम हैं। उन्होंने चीन को साफ तौर पर कहा है कि पहले डोकलाम से उसे सेना हटानी पड़ेगी, तभी भारत अपनी सेना हटाए जाने पर विचार करेगा।
It's our pre-condition & basis for solving situation.Peace of entire region depends on peace of border region: China's Defence Ministry Spox pic.twitter.com/VizLQiM1AJ
— ANI (@ANI_news) July 24, 2017