देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि इस पद पर चुने जाने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था और न ही उनका लक्ष्य था। । जिस पद का गौरव डॉ राजेंद्र प्रसाद, सर्वपल्ली राधाकृष्णन और अब्दुल कलाम जैसे लोगों ने मान बढ़ाया उस पद पर चुना जाना मेरे गौरव का क्षण है।
रामनाथ कोविंद ने कहा कि उन्हें वोट देने वालों का शुक्रिया। इस पद पर रहते हुए देश की सेवा करूंगा। व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। आज दिल्ली में सुबह से दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश हुई। इस बारिश ने मुझे बचपन के गरीबी के दिनों की याद दिला दी। मेरी तरह कई रामनाथ कोविंद होंगे जो बारिश में भीग रहे होंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि देश उनके साथ है।
Ye zimmedari diya jana desh ke har aise vyakti ke liye sandesh hai jo imaandari ke sath kartavyon ka nirvahan karta hai: President Elect pic.twitter.com/1su6rJe1a3
— ANI (@ANI_news) July 20, 2017
Would like to thank and congratulate opposition candidate Meira Kumar: President Elect #RamNathKovind pic.twitter.com/tVZDY3qHPj
— ANI (@ANI_news) July 20, 2017