आज श्रीनगर के पंथा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ के दारोगा साहब शुक्ला का पार्थिव शव उनके पैतृक गांव पहुंचा। शव गोरखपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी से सीधा उनके पैतृक गांव मझगवां ले जाया गया। फूलों से सजी पुलिस की गाड़ी पर पार्थिव शरीर को रखा गया था।
UP: Mortal remains of CRPF sub-inspector Sahab Shukla (who lost his life in Pantha Chowk terror attack ) reaches his home in Gorakhpur pic.twitter.com/6IioxI2vif
— ANI UP (@ANINewsUP) June 26, 2017
शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर बेलीपार पहुंचने पर शहीद को श्रदांजलि देने के लिए गांव के लोगों के साथ ही आसपास के क्षेत्र से वहां पर हुजूम उमड़ पड़ा। गोरखपुर से मझगांवा तक लगभग 40 किमी रास्ते पर जगह जगह लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े थे।
मलांव की दुकानें शोक में बंद रखी गई हैं। पार्थिव शरीर गांव में लाए जाने पर जब तक सूरज चांद रहेगा साहब तेरा नाम रहेगा..तथा कौन आया कौन आया, भारत मां का लाल आया के नारे लगने लगे।
बड़ी संख्या में जुटे युवा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सिंचाई मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं। जिला एवं मण्डल प्रशासन के अधिकारी भी गांव में मौजूद हैं।