क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रमीज राजा ने अपनी फिल्म में मेल लीड के लिए बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को साइन किया है| जियो न्यूज को बात करते हुए रमीज ने यह जानकारी दी| उनकी फिल्म क्रिकेट के खेल के जरिये आतंकवाद को खत्म करने पर केंद्रित है| इमरान खान की कप्तानी में वर्ष 1992 का वर्ल्डकप जीतने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके 54 साल के रमीज ने बताया कि फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होगी| फिल्म में हीरोइन की भूमिका में कौन होगा इस बारे में फैसला अभी किया जाना है| हालांकि राजा के दिमाग में इस रोल के लिए कुछ नाम हैं|
उन्होंने कहा कि माहिरा खान और कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस में काफी प्रतिभा है| मेरी इच्छा है कि इन्हें फिल्म में लूं| गौरतलब है कि आर्म्स एक्ट के कारण जेल की सजा काटने के बाद बाहर आने के बाद बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने कोई फिल्म साइन नहीं की है| हालांकि ‘संजू बाबा’ का नाम हाल ही में उस समय सुर्खियों में आया था जब राजकुमार हिरानी ने इस बॉलीवुड स्टार के विवादित जीवन पर केंद्रित बायोपिक के निर्माण की घोषणा की थी| रणवीर कपूर इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में संजय दत्त की भूमिका करते हुए नजर आएंगे|