एंजेलिना जोली, ब्लेक लाइवली और एमा वॉटसन जैसी अभिनेत्रियों को पछाड़ कर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के लिस्ट में दूसरा स्थान बना लिया है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्ववीट करके अपने फँस को धन्यबाद दिया है और लिखा है “बजनेट और वोट करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. बेयॉन्से मेरे लिए भी नंबर वन हैं.”
Thank u @BUZZNET and all who voted. @Beyonce is my number 1 too!! https://t.co/N6F8syOdsz
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 1, 2017