प्रियंका चोपड़ा एशिया की सबसे सेक्सी महिला बन गई हैं. लंदन के वीकली मैगजीन ईस्टर्न आई के ’50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन’ चुनाव में प्रियंका टॉप पर हैं.
जबकि दूसरी पोजिशन पर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा, लिस्ट में तीसरा नाम दीपिका पादुकोण का है, यानी निया ने दीपिका पादुकोण को हराकर सेक्सिएस्ट वुमन का खिताब अपने नाम किया है. 27 वर्षीय निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ के जरिए किया था.
निया जी टीवी के लोकप्रिय प्रोग्राम ‘जमाई राजा’ में दिखी थीं. निया ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ के अलावा वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ में नजर आ चुकी हैं.