गोरखपुर में लोकसभा चुनाव की वोटों की गिनती के दौरान मीडिया को नतीजों की रिपोर्टिंग करने से रोक लगाने पर सपा नेता नरेश उत्तम पटेल ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
SP leader Naresh Uttam Patel writes to State Chief Election Officer stating people & media were removed from the counting center in Gorakhpur also alleged district administration is working towards making the BJP candidate win. pic.twitter.com/fx670V0v0m
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
गोरखपुर के डीएम गोरखपुर ने राजीव रौतेला ने कहा कि मीडिया पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है. मीडिया को जहां तक जाने की इजाजत है वहां तक वे जा सकते हैं. किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है. उन्होंने कहा कि केवल ईवीएम जहां पर रखी हैं वहीं पर मीडिया कर्मियों को जाने की छूट नहीं है. यह चुनाव आयोग का नियम है. यह सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है.
योगी आदित्यनाथ पांच बार से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं और उनके सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. उनके यह सीट खाली होने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है.