दिन प्रतिदिन ट्रिपल तलाक का मुद्दा गहराता जा रहा है। अभी एक घटना सामने आयी है जिसमे स्पीड पोस्ट कर तलाक लेने का मामला सामने आया है। जिस से तलाक लिया गया है उसका नाम आलिया सिद्दिकी है। आलिया ने ANI से कहा कि ट्रिपल तलाक स्पीडपोस्ट से कैसे हो सकता है। इस मुद्दे को लेकर वो मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट जाएँगी।
How can triple talaq happen thru speedpost?Will go to UP CM, PM & SC for justice for all:Aliya Siddiqui,who was given divorce thru speedpost pic.twitter.com/4LJnNodEHU
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2017
आपको बता दें की ट्रिपल तलाक का मुद्दा उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के समय से ही गहराया हुआ है। बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने इस पर बयान भी दिया था। कुछ लोगो का कहना है कि मुस्लिम महिलाओं ने इस मुद्दे को मद्देनजर रखते हुए भाजपा को वोट किया है।