आईसीसी महिला विश्व कप के लीग मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रिलया के ख़िलाफ़ 29 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान मिताली राज (35) और पूनम राउत (54) मौजूद हैं। मिताली महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप पर पहुंच गई हैं। साथ ही वो वनडे में 6,000 रन बनाने वाली पहले महिला खिलाड़ी बनीं।
भारत के लिए स्मृति मंधाना ने अच्छा खेल दिखाया है, मगर टीम के लिए पूनम राउत को फॉर्म चिंता का सबब है। पूनम तेजी से रन बनाने में नाकाम रहीं है,
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को ऐसी कोई चिंता नहीं है। कंगारू टीम की इकलौती समस्या स्पिन विभाग में है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अतिरिक्त रन भी जमकर लुटाए हैं। दोनों के बीच हुए अबतक के सभी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा 33-8 से भारी है।
टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। इस मैच से पहले मिताली के 183 वनडे मैचों में 5959 रन थे।
Indian skipper Mithali Raj surpasses Charlotte Edwards (5992 runs) to become the highest run scorer in Women's One Day Internationals. pic.twitter.com/QeJBQm28Nx
— ANI (@ANI_news) July 12, 2017