कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने निदेशालय के 130 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। मंगलवार सवेरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने निदेशालय में औचक छापा मारा, तो 19 फीसदी कर्मचारी गैरहाजिर मिले। जिस सेक्शन में ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित मिले, उनके इंचार्जों से भी जवाब-तलब करने के निर्देश दिए गए हैं।
Lucknow: UP Agriculture Minister Surya Pratap Shahi conducted surprise inspection at agriculture department office in UP Secretariat pic.twitter.com/poXV2UMh4L
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2018
मंगलवार सवेरे 10:07 बजे कृषि मंत्री शासन के विशेष सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के साथ कृषि निदेशालय पहुंचे। उनकी गाड़ियां अंदर होते ही शाही ने गार्ड को सभी गेटों में ताले डालने के निर्देश दिए। साथ ही उनकी चाभी अपने सिक्योरिटी गार्ड की देखरेख में गेट पर रखवा दी।
इसके बाद कृषि भवन के तीनों तलों पर एक-एक दफ्तर में उन्होंने मुआयना किया। लेखा नियोजन अनुभाग में रखे हाजिरी रजिस्टर को चेक किया। यहां चार कर्मचारी बिना किसी छुट्टी के गायब थे। एक के बारे में बताया गया कि उनके परिवार में किसी की तबियत खराब है तो कृषि मंत्री ने पूछा कि उनकी छुट्टी की अर्जी कहां हैं। नियोजन व मुख्यालय प्रशासन के दफ्तरों के साथ ही सभी अनुभागों में कर्मचारी गैरहाजिर मिले।