ऐसे तो मेनका गाँधी पहले से ही अपने शख्त मिजाजी के लिए जानी जाती हैं। इस बार उनका हमला फिल्म पर था , उन्होंने बोला कि लड़कियों पर छेड़छाड़ के जिम्मेदार फिल्म की है। मेनका गांधी ने कहा कि हिंदी और क्षेत्रीय फिल्मों में रोमांस की शुरुआत छेड़छाड़ से ही होती है । केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी मेनका गाँधी ने शुक्रवार को गोवा फेस्ट 2017 में ये बात कही.
वीडियो में देंखे पूरा बयान
#WATCH Romance in almost every film starts with eve teasing, be it Hindi or in regional films, says Union Minister Maneka Gandhi (7.4.17) pic.twitter.com/FLO39NUB4Q
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017