जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने लश्कर के बड़े मॉड्यूल का भांडाफोड़ कर 6 आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिले हैं.
पुलिस के मुताबिक़, गिरफ़्तार किए गए लश्कर आतंकी पिछले हफ़्ते बारामूला शहर में तीन स्थानीय लोगों की हत्या में शामिल थे. आतंकियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
Lashkar-e-Taiba module busted, 4 terrorists and 6 over ground workers arrested, huge cache of arms and ammunition and other paraphernalia recovered: DIG, North Kashmir in J&K's Baramulla pic.twitter.com/xPhJoTX3el
— ANI (@ANI) May 9, 2018
एनआईए के अनुसार , उसने पूछताछ के दौरान एजेंसी से कहा कि वह इस साल मार्च में लश्कर के पांच अन्य सदस्यों के साथ सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए हथियारों के साथ भारत में घुसा था लेकिन उसके द्वारा हमला करने से पहले ही उनकी सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हो गई जिसमें उसकी टीम के सदस्य मारे गये. इसने कहा , ‘‘ वह मुठभेड़ स्थल से फरार होने में कामयाब रहा. ’’ सुरक्षाबलों ने छह अप्रैल को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुगियाल गांव से जबीउल्ला को गिरफ्तार किया था.