बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की ओर से दोनों दिग्गज नेताओं से वो विशेषाधिकार ले लिया गया है,जिसके तहत वे दोनों बिना किसी अतिरिक्त जांच के हवाई सफर कर पाते थे। बता दें कि इस विशेषाधिकार के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्रियों को किसी भी अतिरिक्त जांच का सामना नहीं करना पड़ता था।
आठ हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजद सांसद मीसा भारती व उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहा है। बता दें कि ईडी ने इस मामले में 8 जुलाई को मीसा और कुमार के दिल्ली स्थित तीन फार्म हाउसों और कंपनी की तलाशी ली थी।
Lalu Yadav and Rabri Devi's 'privilege' of direct access to Patna airport tarmac has been scrapped by the Civil Aviation Ministry.
— ANI (@ANI_news) July 22, 2017