‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के चर्चित किरदार नैतिक यानी करण मेहरा पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया है.
करण मेहरा ने बेटे की पहली तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके नवजात शिशु के पैर दिखाई दे रहे हैं. करण मेहरा और निशा रावल ने बेटे के पैरों को पकड़कर रखा है. पिता बनने की खुशी जाहिर करते हुए करण मेहरा ने लिखा, “इन छोटे से पैरों ने हमारे दिलों पर बड़ा निशान छोड़ा है, जिसे मैं शब्दों के जरिए बयां नहीं कर सकता हूं. हम जीवन की नई यात्रा के लिए तैयार हैं, हमें आशीर्वाद के तौर पर एक बेटा मिला है.”