गाजियाबाद के राजनगर इलाके में आईपीएस अधिकारी संजीव त्यागी के पिता ईश्वर त्यागी को गुरुवार सुबह गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला कविनगर इलाके का है. मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद है.बता दें कि आईपीएस संजीव त्यागी लखनऊ में तैनात है. फिलहाल संजीव त्यागी के पिता को गोली कैसे लगी इस मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Uttar Pradesh: IPS Sanjiv Tyagi's father shot dead in Ghaziabad's Kavi Nagar
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2017
वहीं मौत की सूचना मिलते ही संजीव त्यागी लखनऊ से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. ईश्वर त्यागी का शव उनके घर से ही बरामद हुअा है. बताया जा रहा है कि वे यहां अपनी परिवार के साथ रहते थे. संजीव त्यागी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इस वक्त वो पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात हैं.