आईपीएस एसोसिएशन ने भाजपा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल की गोरखपुर की महिला एएसपी चारु निगम के साथ की गयी बदसलूकी की कड़ी निंदा की है। आईपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि यदि कोई पुलिस के कार्य में बाधा डालता है और उस पर कार्यवाई नहीं होती तो ये क़ानून की धज्जियाँ उड़ाने जैसा होगा। आईपीएस एसोसिएशन योगी सरकार के मंत्रियों-विधायकों के आचरण से बहुत आहत है। उसने पुलिस पर हो रहे हमलों को लेकर विरोध जताया है। आईपीएस ने बीजेपी नेता पर साक्ष्य के आधार पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
Condemn incident against ASP #Gorakhpur. If interference in law enforcement goes unpunished, ability of police to protect people gets eroded
— IPS Association (@IPS_Association) May 8, 2017
आईपीएस एसोसिएशन की ओर से 8 मई को 5 बजकर मिनट पर यह ट्वीट किया गया है। रात साढ़े 8 बजे तक इस पर 89 लोगों ने रीट्वीट किया है। विपिन स्वामी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि महिला आईपीएस से बदसलूकी के खिलाफ आईपीएस एसोसिएशन का खड़ा होना सरहानीय कदम है। फुकान मोल नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि वह कश्मीर से हैं और आईपीएस को न्याय मिलना चाहिए। जय नारायन नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा है कि भ्रष्टाचार में डूबे यह लोग नौकरी पाने के बाद अपने को राजा समझने लगते हैं।
विधायक की आवाज तेज थी , मगर सही थे । जनता के सेवक वे भी है और विधायक जी भी । उन्हें विशेषधिकार कहाँ से मिल गए।