कल महिला वर्ल्डकप 2017 के मैच में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को 16 रन से हराया, इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने 78 और कप्तान मिताली राज ने 53 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 232 रन बनाए थे. मैच में जीत हासिल करने के लिए श्रीलंका टीम के सामने 233 रन बनाने का लक्ष्य है. जवाब में खेलते हुए श्रीलंका टीम की पूरी टीम 216 रन पर सिमट गई और इस तरह से भारत ने 16 रन से मैच जीत लिया. यह भारतीय टीम की लगातार चौथी जीत है. श्रीलंका टीम की ओर से सरंगिका ने सर्वाधिक 61 रन बनाए. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 46 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए. दीप्ती को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारतीय टीम ने अब तक के अपने शुरुआती तीन मैचों में मेजबान इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया था.