आयकर विभाग ने 60,000 नोटिस जारी करेगा, आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद से 28 फरवरी तक 9334 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. सीबीडीटी के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग को नोटबंदी के बाद 9 हजार 334 करोड़ रुपये की अघोषित आय की जानकारी हाथ लगी है, ये अघोषित आय नोटबंदी के बाद यानि 8 नवंबर 2016 से लेकर 28 फरवरी, 2017 के दौरान जमा की गई है.
IT department introduces second phase of operation to detect black money after demonetisation, will issue notices to 60,000 persons: CBDT
— ANI (@ANI_news) April 14, 2017