आईपीएल-10 के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 208 रन का टारगेट दिया है। टॉस हारकर पहले खेल रही हैदराबाद की टीम ने मोइजेस हेनरिक्स (52) और युवराज सिंह (62) की फिफ्टी की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए। युवराज ने इस मैच में अपने IPL करियर की सबसे तेज फिफ्टी लगाई।
पूर्ण स्कोर कार्ड
रन रेट: 10.35
हैदराबाद 207/4 (20)
पहली पारीहैदराबाद 207/4 20 ओवर
युवराज की सबसे फास्ट फिफ्टी
– युवराज ने इस मैच में 23 बॉल पर अपने 50 रन पूरे किए। ये IPL करियर में उनकी सबसे फास्ट फिफ्टी है।
– 17.3 ओवर में अनिकेत चौधरी की बॉल पर चौका लगाते हुए युवराज ने अपनी फिफ्टी पूरी की।
– 17.3 ओवर में अनिकेत चौधरी की बॉल पर चौका लगाते हुए युवराज ने अपनी फिफ्टी पूरी की।
– युवराज 27 बॉल पर 62 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।
हेनरिक्स ने भी लगाई फिफ्टी
– हैदराबाद के लिए मोइजेस हेनरिक्स ने फिफ्टी लगाई। वे 37 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।
– आउट होने से पहले हेनरिक्स ने युवराज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 4.5 ओवर में 58 रन की पार्टनरशिप की।
– इस बैट्समैन ने 14.5 ओवर में श्रीनाथ अरविंद की बॉल पर सिक्स लगाकर अपने 50 रन पूरे किए थे।