पाकिस्तान के लाहौर में पंजाब असेंबली के गेट के बाहर धमाका में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है| धमाके के वक्त विरोध प्रदर्शन भी हो रहे थे| पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार धमाके में चीफ ट्रैफिक ऑफिसर की मौत हो गई है|
पाकिस्तान के डॉन न्यूज के अनुसार धमाका व्यस्त मॉल रोड पर हुआ जिसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है| केमिस्ट और दवा बनाने वालों का बड़ा समूह असेंबली के बाहर प्रदर्शन कर रहा था तभी पास में ही एक गाड़ी में विस्फोट हो गया| विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे|
जीयो टीवी के अनुसार शाम को व्यस्त मॉल रोड पर यह धमाका हुआ| डॉन अखबार के अनुसार जब इलाके में प्रदर्शन हो रहे थे तभी संभवत: विस्फोटकों से भरी गाड़ी में विस्फोट हो गया| पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ANI ने बताया कि इस धमाके में एक पुलिसकर्मी सहित 7 लोग मारे गए है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं| पिछले वर्ष भी शहर के एक पब्लिक पार्क में हुए धमाके में करीब 70 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था|