सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले जलेसर में हुए डीसीएम हादसे के मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। यहां उन्होंने राहत कोष से आर्थिक सहायता के चेक पीड़ितों को प्रदान किए। बता दें कि जलेसर के निकट डीसीएम नाले में पलट गई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। ये हादसा उस वक्त हुआ था, जब डीसीएम में बैठे लोग डौकी थाना क्षेत्र के नगरिया गांव से लग्न चढ़ाकर लौट रहे थे। सीएम ने खुद दुख प्रकट किया था।
Agra: UP CM Yogi Adityanath distributes cheques for financial assistance to the families of the deceased persons in Etah mini truck accident pic.twitter.com/dxJ7vHKis7
— ANI UP (@ANINewsUP) May 7, 2017
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिवटर पर संवेदनाएं व्यक्त की थी और हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान किया था। नगरिया में मृतक परिवार को दो लाख रुपये का चेक, गंभीर घायलों को पचास हजार रुपये और घायलों को पच्चीस हजार की सहायता राशि की घोषणा उन्होंने की थी। नगरिया में सीएम के आगमन के दौरान विशेष व्यवस्थाएं की गईं। पूरा प्रशासनिक अमला इस दौरान मौजूद रहा।