आज फैजाबाद में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर चुनाव अहंकार की वजह से हारे है। पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर ओमप्रकाश राजभर का दर्द छलका और कहा 27 फीसद पिछड़ा वर्ग को मिलना चाहिए। 12 प्रदेशों में आरक्षण का लाभ मिल रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश में नहीं लागू हो गया। जो अधिकारी अखिलेश और मायावती को ले डूबे वही योगी सरकार को भी ले डूबने वाले हैं।
मंत्री ओमप्रकाश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कहा कि वह अपने विवेक से काम नहीं कर रहे हैं। पंचम तल पर मौजूद कुछ अधिकारियों की सलाह पर काम हो रहा है। सरकार की चौपालों पर अधिकारी लाभार्थियों को नहीं आने दे रहे है । ऐसा हुआ तो उनकी पोल खुलने का खतरा है। पात्रों को लाभ नहीं मिल रहा है।