भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने फेसबुक पर नया वीडियो अपलोड कर फिर पुलिस-प्रशासन को खुली धमकी दी है। करीब दो मिनट के वीडियो में रावण धमकी दे रहा है कि अगर वह सहारनपुर आ गया तो फिर कुछ नहीं संभलेगा, इसलिए अब उत्पीडऩ बंद कर दो। उधर भीम आर्मी के कथित पांच विवादित ऑडियो से कई गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। रविदास नाम के फेसबुक एकाउंट पर रावण ने शुक्रवार को नया वीडियो अपलोड किया है। इसके जरिए उसने मां व भाई को हिरासत में लेने पर पुलिस-प्रशासन को खुली धमकी दी है। कहा है कि मां व भाई को पकडऩा तो दूर, यदि पुलिस ने मेरे किसी भी साथी को उठाया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाना। ये पहली और अंतिम चेतावनी है।