भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह ने कहा है की हैदराबाद का पुराना शहर मिनी पाकिस्तान बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को तेलंगाना विधानसभा में भी कह चुका हूं।
राजा सिंह से केस दर्ज होने के बाद जब प्रतिक्रिया मांगी गई, तो वो अपनी बातों पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं बोला है। मैं इस बात को तेलंगाना असेंबली में भी कह चुका हूं कि हैदराबाद ओल्ड सिटी एक ‘मिनी पाकिस्तान’ का अड्डा बनता जा रहा है।
हैदराबाद के गोशामहल से विधायक राजा सिंह पहले भी विवादों में रहे हैं। उनके इस बयान पर काफी हंगामा खड़ा हो चुका है। उनके खिलाफ इस मामले में दो अलग-अलग केस भी दर्ज हो चुके हैं।
Galat nahi bola, Telangana assembly me maine kaha tha ki Hyderabad Old City ek 'mini Pakistan' ka adda bante ja raha hai: BJP MLA Raja Singh pic.twitter.com/GEwUfHBEV2
— ANI (@ANI_news) May 14, 2017