आज अयोध्या राममय हुआ है और रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि भीड़ में कुचलने से एक महिला की मौत हो गयी है और दो लोग घायल हुए हैं। चश्मदीद वह पर भगदड़ का दावा कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की जांच कर रही है।
एसएसपी फैजाबाद का बयान आया है कि भीड़ में सफोकेशन की वहज से एक मौत हुई है
1 dead due to suffocation because of heavy rush at Ayodhya's Kanak Bhavan Temple: Anant Deo,SSP Faizabad
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2017
भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने तत्काल सभी को सुरक्षित रूप से उठा लिया लेकिन धक्का-मुक्की और गिरने के कारण कुछ श्रद्धालु आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं |भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण वृद्ध श्रद्धालुओं को असुविधा भी हुई है | फिलहाल स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया है और शांतिपूर्ण ढंग से सरयू स्नान का क्रम जारी है | आपको बता दें कि लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पवित्र सरयू तट से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में बड़ी तादाद में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है वहीँ सुरक्षा की जिम्मेदारी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड एटीएस को दी गई है |